Holi Status And Shayari Wishes in Hindi 2020
होली स्टेटस इन हिंदी - होली के त्योहार पर आपको अपने दोस्तों को विश करने के लिए हिंदी में लिखे हुए स्टेटस हमरी इस पोस्ट मे मिलेंगे | जिसमे आप अपनी पसंद का स्टेटस अपने फ्रेंड्स को Whatsapp और Facebook पर भेज सकते हैउम्मीद करते है के हमारे होली स्टेटस आपको पसंद आये होंगे |होली Wishes Greeting And Celebrate Status . और आपके दोस्तों को भी यह स्टेटस जरूर पसंद आएंगे |
Hindi Holi Status Lines
रंगों का त्योहार है होली थोड़ी खुशी मना लेना ,
हम थोड़ा दूर हैं आपसे जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना..
रंग के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार,ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।,होली मुबारक
त्यौहार ये रंग का त्यौहार ये भंग का मस्ती में मस्त हो जाओ
आज होली है आई होली में दुगना मज़ा है यार के संग का!
होली मुबारक हो!
आपको और आपके परिवार को होली की
बहुत -बहुत मुबारक हो
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार….
Happy Holi
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
ए खुदा आज तो रहम कर दे..
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे,
लगवा दे किसी लड़की के हाथों इन्हे रंग,
ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे …. Happy Holi
Girls Holi Status Hindi
राधा के रंग और कन्हैया के पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो सबको रंगों की होली
इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता.
जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है…!!
दिलो को मिलाने का मौसम है, दूरियाँ मिटाने का मौसम है, होली का त्यौहार ही ऐसा है, रंगों में डूब जाने का मौसम है.
होली के रंग बिखरेंगे,
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे.
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे.
आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग-बेरंगी होली में,
होली का हर पल मुबारक.
होली का हर पल मुबारक,
रंग-बेरंगी होली में,
होली का हर पल मुबारक.
गों से भी रंगीन ज़िन्दगी है हमारी, रंगीली रहे ये बन्दगी है हमारी, कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली, ए मेरे यार ऐसी HAPPY HOLI
ये जो रंगों का त्यौहार है, इस दिन ना हुए लाल पिले तो ज़िन्दगी बेकार है, रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना, जितना पक्का तू मेरा यार
भीगा के तुजे पानी में, तेरे साथ भीग जाना है, हो कर रंगों से रंगीन आज, अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है.
उम्मीद करते है के आपको हमारे लिखे हिंदी स्टेटस पसंद आएंगे और आप इसे जरूर शेयर करोगे और आपके दोस्तों को यह पसंद आएंगे | आप हमारे और पोस्ट भी पढ़ सकते है जिनमे हमने सभी तरह के स्टेटस शामिल किये है |
होली मुबारक हो आपको | आपके लिए यह होली खुशिया ले कर आए
T Thanks For Visiting Hindi Holi Status Page .......
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.